मोदीनगर गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहे आरोपित को मोदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। आरोपित के एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार तीसरे की भी पुलिस तलाश में है। आरोपित गिरोहबंद तरीके से लोगों से ठगी करते थे। काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय थे। ठगी के कई मुकदमे इनके खिलाफ दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दिल्ली के थाना हर्ष विहार क्षेत्र के राजीव नगर का मशीर खान है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करते हैं। अारोपित के खिलाफ पूर्व में भी एक मुकदमा टीला मोड थाने में दर्ज है।