मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित दिव्य ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फीस जमा करने के नाम पर 18 छात्रों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोप संस्थान के रजिस्ट्रार पर लगा है। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर दिव्य ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी है। कॉलेज के निदेशक डॉ.संजीव कुमार बताया कि मेरठ के थाना बहसुमा के गांव माखननगर निवासी अमरीश कुमार सन 2020 में कॉलेज में रजिस्ट्रार पद पर तैनात थे। आरोप है कि अमरीश कुमार ने अपने पद का गलत दुरुप्रयोग करते हुए फीस के नाम पर छात्रों से पैसे लेकर उन्हें रसीद नहीं दी और पास कराने के नाम पर भी पैसे लिए। इसके अलावा छात्रों को फर्जी नो डयूज व यूपी सरकार से मिले टैबलेट भी फर्जी छात्रों के फर्जी हस्ताक्षर करके हड़प लिए। उन्होने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की जांच मे आरोप सही पाए। उन्होने बताया कि आरोपी ने छात्र मोहम्मद आसिफ से पांच हजार ,जमिल से 15 हजार ,रीना देवी से 40 हजार ,मोहम्मद सुहैल से 35 हजार ,नदीम से तीस हजार ,कुमकुम से 40 हजार ,कुलदीप से 50 हजार ,प्रशात से 40 हजार ,मोहमद जुनेद से 15 हजार रुपए सहित 16 छात्रों से ठगी की गई। पुलिस कमिशनर के आदेश पर निवाड़ी पुलिस ने अमरीश कुमार गांव माखननगर थाना बहसुमा जिला मेरठ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी